इस भागदौड़ भरी दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल लोग कितना कर रहे हैं यह तो आपको अच्छे से पता है पहले कहां लोग चिट्ठियां या तार के जरिए एक दूसरे को संदेश भेजा करते थे। वही आजकल इस डिजिटल दुनिया में लोग अपने संदेश को इंटरनेट के माध्यम से कुछ ही क्षणों में भेज दिया करते हैं।
इंटरनेट के द्वारा संदेश भेजने के कई तरीकों में ईमेल एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका रहा है तो चलिए आइए हम लोग आज इस लेख के माध्यम से ई-मेल के बारे में जानते हैं कि Email Kya hota hai, Email ID Kaise banate hai, ईमेल आईडी कितने प्रकार के होते हैं और ईमेल आईडी के क्या इस्तेमाल है मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं आज के इस लेख ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं को एक सरल व हिंदी भाषा में आपके सामने ला पाऊं।
Email ID क्या होता है
ईमेल का फुल फॉर्म ( Full Form of Email ) Electronic Mail होता है। इसे इलेक्ट्रॉनिक मेल इसलिए कहा जाता है क्योंकि हम किसी भी ईमेल को किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल , लैपटॉप या PC के जरिए ही इस्तेमाल कर पाते हैं
ईमेल एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है जिसके जरिए हम संदेश को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में भेज पाते हैं
ईमेल आईडी का ज्यादातर इस्तेमाल बिजनेस मैंने लोग किया करते हैं इसके अलावा भी ईमेल हमारे रोज की दिनचर्या में काफी बार इस्तेमाल होता रहता है।
ई-मेल कितने प्रकार के होते हैं यह सवाल सही नहीं होगा क्योंकि ईमेल खुद में ही एक एकलौता है बल्कि यह कहना सही होगा की ई-मेल की सुविधा आपको कई सारी कंपनियां प्रोवाइड करती है। जैसे कि मैं यहां पर आपको कुछ प्रसिद्ध कंपनियों के नाम बताने वाला हूं जो आपको ईमेल सर्विस प्रोवाइड करती हैं जैसे
- Microsoft
- Yahoo
Gmail ID कैसे बनाते है।
यहां पर मैं आपको बता दूं की ईमेल गूगल का एक प्रोडक्ट या फिर सर्विस है जिसे हम फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा हमें गूगल से कई सारी सर्विसेस मिलती है जैसे कि यूट्यूब, गूगल ड्राइव, गूगल फोटो, ब्लॉगर आदि। यहां आपको मुख्यतः Google Account बनाना होता है जिसमे आपको Gmail Sevice फ्री मे मिल जाती है । आप नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ कर आसानी से कुछ ही मिनटों में Google Account या Gmail ID कैसे बनाते है सीख सकते है।
- सबसे पहले आप अपने Browser में Google Open कर ले। और दाएं में ऊपर की ओर दिए गए Icon पर click करे।

- फिर आपको अगले पेज में Creat Account > For Myself पर क्लिक करे। उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।

- अगले पेज में आपको नाम, Username और पासवर्ड डालना होता है फिर Next बटन पर क्लिक करे।

- Google के द्वारा पूछी गई सारी जानकारी देने के बाद आप अपना गूगल अकाउंट यानी कि जीमेल सर्विस का फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे।
Email का क्या इस्तेमाल है आइए जानते है
आइए चलिए हम लोग जीमेल के कुछ इस्तेमाल के बारे में जान लेते हैं।
- जब भी आप कोई ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे , हर जगह आपसे email id मांगा जाएगा। स्कूल फॉर्म हो , Government Scheme का फार्म हो या फिर कोई सरकारी नौकरी का फार्म भरना हो। हर जगह आपसे ईमेल id मांगा जाता है।
- Email Id का इस्तेमाल ज्यादा बिजनेस Field मे भी किया जाता है। ईमेल आईडी का बिजनेस में बहुत बड़ी भूमिका होती है।
- अगर आप कोई नई सिम कार्ड लेने जाते है आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडी बनवाने जाते है हर जगह Email Id कि जरूरत पड़ती है।
- अगर आप कोई ऑनलाइन सर्विस इस्तेमाल करना चाहते है जैसे फेसबुक, Quora , Amazon, Flipkart , YouTube, PlayStore, ऐसी बहुत सारी services है जिन्हे आप बिना Email ID के इस्तेमाल नही कर सकते।
अपना Email ID हमेशा के लिए Delete कैसे करे
- अगर आप अपना Gmail Account हमेशा के लिए Delete करना चाहते है तो आपको इसके लिए गूगल Account की Setting में जाना होगा।

- आप जिस जीमेल अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं यहां आपको उस गूगल अकाउंट को सिलेक्ट करना होगा।

- फिर उसके बाद आपको Data and Personalisation में जाकर आपको डिलीट a service or your account पर क्लिक करना होगा।

- फिर उसके बाद आपको डिलीट और सर्विस पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने गूगल की सारी सर्विस से आ जाएंगे जो आप उस समय यूज करते होंगे।

- फिर आप यहां पर जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए जीमेल अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं जैसे ही आप जीमेल अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा ।

- ठीक इसी तरीके से आप गूगल की कोई भी सर्विस को डिलीट कर सकते है।
आज के इस पोस्ट में हमें जाना , जीमेल अकाउंट क्या होता है जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करें। मेरी इस पोस्ट में पूरी कोशिश यही रही कि मैं आपको जीमेल की जानकारी एक सरल व हिंदी भाषा में समझा पाऊं। उम्मीद है कि आप को हमारी यह लेख पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख पसंद आई है तो कृपया करके इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।