दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि WordPress की वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में से आप वेबसाइट के Section को कैसे हटा सकते हैं ताकि कोई आपके वेबसाईट में Comment करे तो URL न दे पाए। दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि हम वेबसाइट ऑप्शन को कमेंट बॉक्स में से कैसे हटाए और हम साथ ही यह भी जानेंगे की वेबसाइट को कमेंट बॉक्स में से हटाना क्यों जरूरी है और अधिकतर ब्लॉगर वेबसाइट को कमेंट बॉक्स में से क्यों हटा देते हैं। How to remove url or website field from wordpress comments
दोस्तों यह वह समय है कि जब कोई इंसान अपनी मंजिल की ओर बढ़ता है तो हजारों लोग उसके पैर पीछे खींचने के लिए तैयार हो जाते हैं दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में सफल होना चाहते हैं तो आपको SEO से जुड़े जो भी Metrics उनको ध्यान में रखकर के आगे बढ़ना होगा। जैसे की Backlinks, Domain authority, Spam score , Page Authority आदि।
लोग Comment Box में Website URL क्यों देते है।
ज्यादातर ब्लॉगर का मानना यह है कि अगर आपकी वेबसाइट की Domain Authority जितना ज्यादा होगा उतने ही अच्छी Position पर आपकी वेबसाइट गूगल पर Rank करेगी। और Domain Authority बढ़ेगी कैसे? जब आप अपनी वेबसाइट पर अच्छी खासी Backlinks बनाएंगे।
Backlinks बनाने का एक प्रसिद्ध तरीका दूसरों की वेबसाइट पर जाकर के कमेंट करना भी है जिसमें अपनी वेबसाइट की लिंक देना होता है अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी वेबसाइट पर एक बैकलिंक्स जनरेट हो जाती है ऐसा कोई इसलिए करता है ताकि उसकी Domain Authority बढ़ जाए , और उसकी वेबसाइट गूगल पर रैंक होने लगे।
Comments Box में URL का ऑप्शन इसलिए होता है ताकि User को आपके पोस्ट से कोई query हो या फिर कोई addition File भेजने हो तो वह उसकी लिंक आपको भेज पाए। लेकिन Bloggers अब इसका इस्तेमाल Backlinks बनाने के लिए भी करने लगे है।

और यही आपके वेबसाइट पर बुरा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि अगर बार – बार आपके वेबसाईट पर Url वाले Comment आते है तो इससे आपकी वेबसाईट की रैंकिंग खराब होने लगती है।
Spam Comments ( Spam Website URL ) से अपनी वेबसाईट को कैसे बचाए
Spam Comments URL को हटाने के मुख्यतः दो तरीके है। How to remove url or website field from comment section
- एक तो वो तरीका जिसमे आपको Manually Spam Comments ढूंढकर Delete करना होता है।
- या तो आप Spam Comments URL को हटाने के लिए दूसरा तरीका चुन सकते है। इसमें आपको अपनी वेबसाईट में एक छोटी सी Coding करके Comment Box में से Website URL वाले Field / Section में से हटाना होता है। अगर आप Website URL Section को ही हटा देते है तो आपकी वेबसाईट पर Spam Comments नही आयेंगे।
Website URL Field को WordPress Comment में से कैसे हटाएं।
- आपको सबसे पहले अपने Website के WordPress Dashboard में जाना होगा।

- फिर आपको Appearence > Theme Editor > Function.php के ऑप्शन में जाना होता है।

- फिर आपको नीचे दिए गए Code को Function.php में जाकर सबसे नीचे Paste कर देना है फिर Update file बटन को दबा देना है अब आप अपनी website को चेक करेंगे तो पाएंगे कि Comment में से Website URL Field Remove हो गया है।

add_filter('comment_form_default_fields', 'website_remove');
function website_remove($fields)
{
if(isset($fields['url']))
unset($fields['url']);
return $fields;
}
Website URL Field को WordPress Comment में से कैसे हटाएं ( For AMP )
- आपको सबसे पहले अपने Website के WordPress Dashboard में जाना होगा।

- फिर आपको Plugin > Plugin Editor के ऑप्शन में जाना होता है।


- फिर आपको AMP को Select करना है और इसी AMP file के अंदर आपको Function.php का file मिलेगा जिसमे सबसे नीचे जाकर नीचे दिए गए दूसरे Code को Paste कर देना है और फिर save कर देना है।

add_filter('comment_form_default_fields', 'unset_url_field');
function unset_url_field($fields){
if(isset($fields['url']))
unset($fields['url']);
return $fields;
}
- ऐसा करके आप अपने AMP Theme के Comment में से Website URL Field को हटा पाएंगे।
आज हमने सीखा – Website URL Field को Comment Box में से कैसे हटाएं (How to remove website URL From WordPress Comment form). यह पोस्ट आपको कैसी लगी कॉमेंट करके बताए । हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।